समान्तर माध्य (Arithmetic Mean)
समान्तर माध्य को ही साधारण भाषा में हम औसत के नाम से जानते हैं | किसी श्रेणी (Table) में दिए गए अंको (Numbers) का समांतर माध्य ज्ञात करने का तरीका बिलकुल आसान है | समान्तर माध्य निकालने के लिए हम सभी दिए गए अंकों (Numbers) को पहले जोड़ते हैं, उसके बाद श्रेणी (Table) में दिए गए कुल अंकों (Numbers) से उनको विभाजित या भाग (Divide) करते हैं| इस तरफ जो अंक (Number) हमको मिलेगा, वो ही समान्तर माध्य कहलायेगा | चलिए इसको ज्ञात (Solve) करना हम नीचे दिए Example से समझ सकते हैं |
Click to Subscribe JUNIOR GEOGRAPHER
अगर किसी परिवार में 5 सदस्यों कि उम्र 5 साल, 12 साल, 18 साल, 34 साल और 38 साल है, तो उस परिवार की उम्र का समांतर माध्य निकलने के लिए
सबसे पहले हम परिवार कि सदस्यों कि उम्र को जोड़ेंगे
यानि कि 5+12+18+34+38 = 107
परिवार कि कुल उम्र 107, को परिवार के कुल सदस्य संख्या 5, से भाग (Divide) करने पर हमारा जवाब आया 21.4, जोकि परिवार के सदस्यों की उम्र का समांतर माध्य (Arithmetic Mean) होगा |
समांतर माध्य का सूत्र (Formula) है x̄ = ΣX/N
समान्तर माध्य को हम x̄ द्वारा प्रदर्शित करते हैं | यहाँ ΣX से मतलब अंको (Numbers) के कुल जोड़ से है | Σ इसको हम सिग्मा कहते है, और N से मतलब कुल नंबर या अंको से है |
Click to Subscribe JUNIOR GEOGRAPHER
Question No. 1: किसी कारखाने में 10 मजदूरों का मासिक वेतन निम्नलिखित है -
ANSWER : यहाँ ΣX मतलब सभी मज़दूरों का कुल वेतन (Salary) 9140 रूपये होगा
साथ ही N का मान (Value) 10 है | दोनों का मान समांतर माध्य के सूत्र में रखने पर
Click to Subscribe JUNIOR GEOGRAPHER
x̄ = ΣX/N
x̄ = 9140/10
x̄ = 914 रूपये
तो इस तरह समांतर माध्य का मान 914 रूपये होगा |
Click to Subscribe JUNIOR GEOGRAPHER
Author: M Sabir
Our YouTube Channel: Junior Geographer
YouTube Channel Link: https://www.youtube.com/channel/UCF7QosQ6SWUj2qvLVDoYvHw
Comments
Post a Comment