हम देखेंगे
फैज़ अहमद फैज़
हम देखेंगे
लाज़िम है कि हम भी देखेंगे
लाज़िम = Compulsory
वो दिन कि जिस का वादा है
जो लौह-ए-अज़ल में लिख्खा है
लौह-ए-अज़ल = The eternal slate on which the destiny of the whole universe from start to end has been recorded
जब ज़ुल्म-ओ-सितम के कोह-ए-गिराँ
रूई की तरह उड़ जाएँगे
ज़ुल्म-ओ-सितम = Oppression, कोह-ए-गिराँ = Big Mountains
हम महकूमों के पाँव-तले
जब धरती धड़-धड़ धड़केगी
महकूमों = Public which is ruled by someone
और अहल-ए-हकम के सर-ऊपर
जब बिजली कड़-कड़ कड़केगी
अहल-ए-हकम = Tyrant
जब अर्ज़-ए-ख़ुदा के काबे से
सब बुत उठवाए जाएँगे
अर्ज़-ए-ख़ुदा = Earth created by God, बुत = Idols
हम अहल-ए-सफ़ा मरदूद-ए-हरम
मसनद पे बिठाए जाएँगे
अहल-ए-सफ़ा = People with Pure Character, मसनद = Position of Respectमरदूद-ए-हरम = Persons who have been rejected or thrown from a respectable place सब ताज उछाले जाएँगे
सब तख़्त गिराए जाएँगे
बस नाम रहेगा अल्लाह का
जो ग़ाएब भी है हाज़िर भी
जो मंज़र भी है नाज़िर भी
ग़ाएब = Invisible, हाज़िर = Visible, मंज़र = easily seen, नाज़िर= Observer
उट्ठेगा अनल-हक़ का नारा
जो मैं भी हूँ और तुम भी हो
अनल-हक़ = I am the Truth, I am the God
और राज करेगी ख़ल्क़-ए-ख़ुदा
जो मैं भी हूँ और तुम भी हो
ख़ल्क़-ए-ख़ुदा = Creation of God
Comments
Post a Comment