शम्अ' जिस आग में जलती है नुमाइश के लिए
हम उसी आग में गुमनाम से जल जाते हैं
शम्अ= Candle. नुमाइश= Exhibition, गुमनाम = Unknown
बच निकलते हैं अगर आतिश-ए-सय्याल से हम
शोला-ए-आरिज़-ए-गुलफ़ाम से जल जाते हैं
आतिश-ए-सय्याल = Liquid fire (here means Wine),
शोला-ए-आरिज़-ए-गुलफ़ाम = Flame of flower colored cheeks
ख़ुद-नुमाई तो नहीं शेवा-ए-अरबाब-ए-वफ़ा
जिन को जलना हो वो आराम से जल जाते हैं
ख़ुद-नुमाई = Display of self,
शेवा-ए-अरबाब-ए-वफ़ा = Habit of being Loyal
रब्त-ए-बाहम पे हमें क्या न कहेंगे दुश्मन
आश्ना जब तिरे पैग़ाम से जल जाते हैं
रब्त-ए-बाहम= Mutual Contact, आश्ना = Friends and Relative
पैग़ाम = Message
जब भी आता है मिरा नाम तिरे नाम के साथ
जाने क्यूँ लोग मिरे नाम से जल जाते हैं
जल = Hate
QATEEL SHIFAI
चिराग़ दिल के जलाओ के ईद का दिन है By Qateel Shifai
Comments
Post a Comment